नाहन:वार्ड नंबर 1 में रामकुंडी स्थित सेलेटर हाउस के समीप पुलिया के पास टूटी स्लेप खतरे का सबब बनी हुई है। जिसके कारण कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है। जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व यहां एक ट्रिपर का पिछला हिस्सा धस्स गया था। जिसके कारण स्लैप टूट गई थी। स्लेप के अगले साइड से हिस्सा पानी के कटाव के कारण बह गया है जिससे वहां भी गड्डा बन गया। वर्तमान में अभी तक इसे नगर परिषद द्वारा दुरुस्त नहीं करवाया गया है। यह रास्ता आम लोगों के जाने का रास्ता है।.. साथ ही यहां पर कूड़े ढेर भी पढ़े रहते जिन पर आवारा जानवर जुटे रहते हैं। जिसमें खासकर गोवंश होता है। पहले भी ढाबो मोहल्ला में एक गाय नाले में फंस चुके हैं। जिसे दमकल विभाग ने बड़ी मुश्किल के बाहर निकाला था। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि उक्त गंदे नाले पर बने स्लेप को दुरुस्त करवाया जाए। जिससे यहां कोई हादसा न हो सके।..