नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत के अंतर्गत देवका पुडला पंचायत के पुडला में देर रात्रि एक स्थानीय व्यक्ति को एक परिवार के सदस्यों द्वारा बुरी तरह पीटा गया है जिसमें उसके हाथ पर बांस के डंडे से वार किया गया जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया है। हिमांशु ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार हिमांशु राणा उम्र 35 वर्ष निवासी टीब पंचायत देवका पुडला जब रात्रि 9 बजे अपने घर की ओर जा रहा था तो वरदान निवासी पुडला ने बनोग में एक दुकान में उसे धक्का मारकर उसके साथ छेड़छाड़ की लेकिन उसके बावजूद हिमांशु चुपचाप वहां से निकल गया। लेकिन उसके बाद आगे पुडला के समीप वरदान ने हिमांशु राणा पर हमला कर दिया। इस दौरान उसके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे जिन्होंने हिमांशु पर हमला किया। उसके परिवार के सदस्यों में उसकी मां पिता व पत्नी शामिल थे। उसे पीटने में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था जिसे वह नहीं पहचानता है पुलिस ने इसमें मामला दर्ज कर लिया है और हिमांशु का एक्सरे भी करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।