नाहन: गौशाला के पास आज पिकअप और एक आईवा गाड़ी में टक्कर लग गई जिसमें आएगी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार यूटिलिटी टेंपरेरी नंबर मैं अचानक गौशाला के पास ब्रेक मेरी जिसके पीछे आ रही उत्तराखंड नंबर की गाड़ी युके -14टी 7025 का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।… दोनों वाहन चालकों में आपसी समझौता हो चुका है।