नाहन: डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में अपने नन्हें मुनौ के साथ आने वाले अभिभावकों को एक पंखा तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जी हां चिल्ड्रन वार्ड के बाहर वेटिंग रूम में कोई भी पंखा नहीं है।.. इतनी भीषण गर्मी में अभिभावको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।… उधर शौचालय में कोई भी दरवाजा नहीं है। चिल्ड्रन वार्ड में आए परिजनों ने बताया कि यहां पर बर्तन धोने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया उन्हें इसमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. चिल्ड्रन वार्ड में आए परिजनों ने प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेज प्रशासन से मेडिकल कॉलेज में व्याप्त सुविधाओं को पूरा करने की मांग की है।