नाहन: एएचटीयू/डब्ल्यूपीएस नाहन (डिटेक्शन सेल) ने देर रात्रि वाल्मीकि मोहल्ला नाहन में एक परिवार के कब्जे से चिट्टा, चरस कैप्सूल का जखीरा और लाखो रुपए की लगदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान (1) प्रेम चंद पुत्र निवासी मकान नंबर 372/11, रेड क्रॉस रोड पेट्रोल पंप के पास, बाल्मीकि बस्ती नाहन, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 71 वर्ष, (2) सागर पुत्र प्रेम चंद, निवासी मकान नंबर 372/11, रेड क्रॉस रोड पेट्रोल पंप के पास, बाल्मीकि बस्ती नाहन, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 44 वर्ष, और (3) संग्राम उर्फ अंशुल पुत्र सागर निवासी मकान नंबर 372/11, रेड क्रॉस रोड पेट्रोल पंप के पास, बाल्मीकि बस्ती नाहन, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 21 वर्ष। को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके कब्जे से 336 स्पासमैक्स ट्रैमाडोल कैप्सल,159.80 ग्राम चरस,38.10 ग्राम अफीम,23.34 ग्राम,हेरोइन (चिट्टा) भारतीय करेंसी नोट की कीमत रु. 24,40,000/ बरामद किए है।
नतीजतन, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडी एंड पीएस) अधिनियम की धारा 18, 20, 21, 22,29 -61-85 के तहत पीएस सदर नाहन में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है।