नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में चोर पूरी तरह से सक्रिय है, पुलिस हो चाहे कोई प्रशासनिक अधिकारी वह किसी से नहीं डरते उनका मकसद है चोरी करना जिसे वह अंजाम दे देते हैं। .. जी हां नाहन में एक के बाद एक चोरी के सिलसिले में देर रात्रि चोरो ने एसडीएम निवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहां चोरो ने नल चोरी किए हैँ।..पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तालाश शुरू कर दी हैँ। उधर जानकारी अनुसार चोरों ने एसडीएम की अनु उपस्थिति में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।.. बताया गया कि एसडीएम साहब छुट्टी के चलते अपनी फैमिली के साथ बाहर गए हुए थे।..गौर हो कि कुछ माह पूर्व रानीताल में दिनदहाड़े एक घर से लकड़ी काटने की मशीन चोरी की थी लेकिन यहां स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ लिया था। अभी तक शहर में हुई चोरी की जितनी भी घटनाएं हुई है उनमें पकड़े गए सभी चोर नशे के आदि है जो अपने नशे की लत को पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं का अंजाम देते हैं।