नाहन: हाटी तहसील समिति ददाहू की बैठक केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमित चंद कमल की अध्यक्षता में की गई । जिसमें सर्वप्रथम हाटी योद्धा स्वर्गीय कल्याण सिंह ठाकुर के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। तत्पश्चात कमेटी के कार्यों की समीक्षा की गई व केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमित चंद कमल द्वारा उच्च न्यायालय में चल रहे शेड्यूल्ड ट्राइब के खिलाफ केस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सर्वसम्मति से समिति के खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां की गई जिसमें देवीराम शर्मा उपाध्यक्ष, कैलाश ठाकुर कोषाध्यक्ष, मोहन सिंह ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर सूर्या, अनिल ठाकुर को सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त हर पंचायत से दो-दो समन्वयक नियुक्त किए गए जिनका कार्य पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन करना तथा उच्च न्यायालय के केस संबंधी फंड एकत्रित करना है। साथ ही हाटी समिति तहसील ददाहू की भाट कमेटी का भी गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष देवी राम शर्मा को बनाया गया। बैठक में विशेष रूप से तहसील हाटी समिति ददाहू के अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर, महासचिव कुलदीप सिंह ठाकुर, मोहन सिंह ठाकुर ,सुरेंद्र ठाकुर, अनिल ठाकुर कैलाश ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।