नाहन: शहीद स्मारक के समीप अवैध रूप से बेतरतीब तरीके से गाड़िया पार्क की जा रही हैँ। जिसके कारण आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले 1 महीने से इस स्थान पर नगर परिषद का का कूड़े का एक खराब ट्रक पार्क किया गया है। जिससे यहां मार्ग तंग हो गया है। इस ट्रक को अंयंत्र स्थान पार्क नहीं किया गया है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि नगर परिषद के ट्रक का फायदा उठाकर अन्य गाड़ियां भी इसके पीछे पार्क की गई है।… उक्त मुख्य स्थान पर इस तरह से अव्यवस्था होना यह दर्शाता है कि हम अपने शहीदों को कितना सम्मान देते हैं।