नाहन: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, नाहन द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में स्नातक उत्तीर्ण स्वयंसेवियों को एनएसएस प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रेम भारद्वाज ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि “एनएसएस का उद्देश्य छात्रों में सेवा, समाजसेवा और नेतृत्व के गुणों का विकास करना है। आप सभी ने एनएसएस के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझा और निभाया है। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं, और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।”
प्रो. लक्षिता ने भी इस अवसर पर स्वयंसेवियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “एनएसएस ने आपको केवल समाज सेवा का अनुभव ही नहीं दिया, बल्कि आपको एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी विकसित किया है। मैं सभी स्वयंसेवियों को उनके समर्पण और कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद देती हूँ।”
इस समारोह में कार्यक्रम अधिकारी पंकज चांडक,प्रो देवेंद्र शर्मा, एनएसएस के दौरान स उप प्राचार्य डॉ उत्तमा पांडे, वरिष्ठ आचार्य डॉ नीलकांत व कार्यालय अधीक्षक श्री सुरेश शर्मा उपस्थित रहे।