नाहन: थाने के पास एक गड्डा पिछले लंबे समय से परेशानी का सबब बना हुआ है। उक्त गड्ढे के कारण वाहन चालको अपनी गाड़ी निकालने में काफी परेशानी होती है।..कई मर्तबा गाड़ी उक्त गड्डे तक में फंस चुकी हैँ।… पुलिस प्रशासन को उक्त गड्ढे पर सीमेंटेड चक्का या झरना लगवाने के लिए नगर परिषद की मदद लेनी चाहिए।.. जिससे यहां कोई भी अनहोनी घटना ना कर सके।