jनाहन: गुरु पूर्णिमा का त्योहार जिला सिरमौर में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कई संस्थाओं द्वारा पौधारोपण भी किया गया। यहां सत्य साई समिति द्वारा केंद्रीय कारागार में पौधारोपण किया गया। इस दौरान कलाकार के अंदर 40 और भाग 35 पौधे लगाए गए।.. यह सभी पौधे औषधीय थे। इस अवसर पर कैदियों ने भी पौधारोपण में भाग लिया। आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों द्वारा आईएसटी ऑफिस व एग्रीकल्चर ऑफिस परिसर के समीप पौधारोपण किया गया और वहां 100 पौधे लगाए।