नाहन: हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीसी संघ की आज आम सभा की बैठक हुई। जिसमें 40 सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में सिरमौर के 7 जॉन के डीपीई ने भाग लिया। आम सभा में निर्णय लिया है कि जो जिला सिरमौर स्कूल की डीसी संघ की कार्यकारिणी है उसमें से एमपीएड वाले डीपीई ने सभी पदों से त्यागपत्र दिया है और वह नई कार्यकारिणी गठित की। यहां बताया गया की जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा पिछले 6 वर्षों से न चुनाव करवा रहे हैं और ना ही इस पद को छोड़ने को तैयार थे। इसलिए सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया। जानकारी के अनुसार नई कार्यकारिणी में जिला सिरमौर जिला अध्यक्ष संजय कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागर शिकोर, उपाध्यक्ष भविंदर सिंह राज्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर मानपुर, महासचिव सतीश पुंडीर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद, सह सचिव देवपाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुधियाना, कोषाध्यक्ष मोनिका गुरुंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागथन, उपाध्यक्ष राजेश पुंडीर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगानी, भाग सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सानियों दीदग, मुख्य सलाहकार विजय कुमार राजकीय उच्च वरिष्ठ पाठशाला बांधली ढाढस, प्रेस सचिव अविनाश पवार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाडो देवरिया को बनाया गया।