नाहन: पच्छाद तहसील के अंतर्गत खलोग गांव में विगत 22 जुलाई को उच्च जाति के कुछ लोगों द्वारा दलित समुदाय के शालगी राम को बुरी तरह पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में शालगी राम ने पुलिस थाना सराहां में शिकायत कर दी है। लेकिन पुलिस द्वारा इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते जो शालगीराम आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आया जहां उन्होंने इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र दिया। शालगीराम ने घटना का हवाला देते बताया कि विगत 3 जुलाई को संतराम निवासी बडयाना ने इसके साथ झगड़ा हुआ मारपीट की थी। जिला का तो उसने पुलिस थाना सराहा में कर दी थी। लेकिन मौके पर पुलिस नहीं आई थी। विगत 22 जुलाई को संतराम का भाई बाबूराम उर्फ पम्मी निवासी बडयाना टिकरी कुठार व संतराम , अभिषेक निवासी बघोर, हितेंद्र, चैन सिंह कबाकली, पंचायत भोज नगर सोलन 16 अन्य लोग उसके घर आए और उन्होंने उसे पीटा और उसे नंगा कर कर उसे अपनी टांग के नीचे से कान पकड़ मुर्गा बनने के लिए कहा। शालगीराम ने पुलिस अधीक्षक से न्याय मांगा है। और इस मामले में अनुसूचित जाति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।.. इस प्रतिनिधि मंडल में दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक आशीष पंवार,