नाहन: शहर के पक्का तालाब के स्थित नगर परिषद की पार्किंग से जाने वाले शॉर्टकट मार्ग इस समय खतरे का मार्ग बना हुआ है क्योंकि यहां पर स्थानीय लोग अपने पालतू कुत्तों के झुंड को घुमाते हैं।.. और जहां इस स्थान पर कुत्ते पोटी करते है वही यहां यहां से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति पर टूट पड़ता है। आज भी यहां पर दो एक छोटे बच्चे पर झपट पड़े थे। जिसे वह मौजूद कुछ लोगों द्वारा बचाया गया। इस स्थान पर कुत्ता घुमाने वाले व्यक्ति को कई मर्तबा समझाया गया है लेकिन वह नहीं मानता है। लेकिन अब यहां से गुजरने वाले लोगों को ही यहां से जाना बंद करना होगा।… उधर इस पार्किंग से पैसे कमाने वाले पार्किंग के मालिक भी इस मनमानी को रोकने के लिए कुछ नहीं करता है।..अब लोगों को खुद ही अपनी सुरक्षा को लेकर कदम उठाना होगा क्योंकि प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं करने वाला है। लंबे समय से चली आ रही डॉग शेल्टर की डिमांड जस की तस पड़ी है।…