नाहन : युवा वर्ग देश का भविष्य और देश की ताकत है उसे बुरी लतो में फंस कर अपने देश को कमजोर नहीं करना चाहिए बल्कि अच्छे कार्य कर एक नवीन, मजबूत समाज का निर्माण करना चाहिए। जी हां यह कहना है 24 वर्षीय मृणाल अरोड़ा का जो समाज सेवा के कार्य में एक रक्तदाता के रूप में उभर कर सामने आए हैं।.. मृणाल अरोड़ा ने आज मिश्रा वाला में दुर्घटना में बुरी तरह घायल युवा को रक्तदान कर उसकी मदद की है।.. मृणाल अरोड़ा चकरेड़ा मोहल्ला के रहने वाले है। वे 2022 से लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं। वह अभी तक सात बार रक्तदान कर चुके हैं। मृणाल अरोड़ा ने बताया कि रक्तदान करने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लगता है, कि वे किसी के काम आए और उन्होंने किसी की मदद की है। मृणाल ने कि वह हमेशा इसी तरह मुसीबत में पड़े लोगों की मदद करेंगे।.