नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर 2 में स्थित बगीची मोहल्ले के लोग व राहगीर पिछले लंबे समय से खस्ताहाल सड़क के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हुआ है। उन्हें खस्ताहाल सड़क पर परेशान होना पड़ा।..वर्तमान में इसी तरह खस्ताहाल सड़क के किनारे इन दोनों घास पत्ते काफी बढ़ गए हैं जिसके कारण लोग सहमे हुए हैं क्योंकि झाड़ियां में सांप,बिच्छू का डर लगा रहता है और नगर परिषद द्वारा उक्त रास्ते से की साफ सफाई करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।..इसी तरह क्षेत्र के साथ रामकुंडी इलाके में भी इसी तरह घास उमड़ी हुई है जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि उक्त रास्ते में से झाड़ियां को साफ किया जाए जिससे लोग यहां से बैखोफ चल सके।