नाहन: जिला मुख्य नाहन का माल रोड के शौचालय में मनमर्जी चली हुई है यहां जब चाहे नगर परिषद द्वारा ताला लटका दिया जाता है। जिसके कारण लोगों को शौच जैसी मूलभूत सुविधा के लिए परेशान होना पड़ता हैँ। असली समस्या महिलाओं को भुगतान पड़ती है क्योंकि महिलाओं के लिए नान में शौचालय बहुत काम बने हैं। माल रोड के शौचालय महिलाओं पुरुष दोनों के लिए शौचालय बना है। लेकिन यह शौचालय पिछले 2 दिन से बंद पर है जिसके कारण लोग को काफी परेशानी में हैँ। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लोग उनसे पूछते हैं कि शौच कहां जाए तो वह उन्हें दिल्ली गेट के शौच के लिए उन्हें बताते हैँ। टाईल वाली सड़क उखड़ने के कारण मालरोड का शौचालय की पाइप टूट गई थी जिसके कारण काफी समय तक यह शौचालय बंद रहा था। मिली जानकारी के अनुसार इस शौचालय में कोई कर्मचारी ड्यूटी भी नहीं देता है जिसके कारण यहां पर साफ सफाई भी नहीं होती है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि उक्त शौचालय को दुरुस्त किया जाए जिससे यहां पर लोगों को शौचालय जैसी मूल सुविधा उपलब्ध हो सके।