नाहन: नाहन में कमेटी रेस्ट हाउस के नीचे दोपहर 2:00 बजे दिनदहाड़े एक गाड़ी के शीशे तोड़कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरो ने गाड़ी नंबर एचपी 17एफ 3586 के शीशे तोड़कर गाड़ी के डेसबोर्ड के लोकर में से ढाई हजार बार अन्य कागजात चोरी कर लिए हैं। गाड़ी के मालिक संदीप शर्मा निवासी पांवटा साहिब ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।.. संदीप सीएमओ ऑफिस किसी काम से आए थे। गोर हो कि नाहन में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही है। कभी एसडीएम निवास में घुसकर चोर नल चुरा लेते हैं तो कभी किसी गाड़ी के टायर चोरी कर लेते हैं। नाहन में नशेड़ी युवा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।