नाहन: जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत भारत सरकार के 100 दिवसीय स्पेशल एवेयरनेस डाइव )विशेष जागरूकता कार्यक्रम 21 जून से 4 अक्तूबर तक सिरमौर जिला के विभिन्न विकास खंडों में आयोजित किया जा रहा हैँ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूलों बच्चों को जागरूक करने के अलावा गर्भवती व धात्री माताओं को भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में छठे सप्ताह जो कि महिलाओं से सबंधित कानूनों पर सभी परियोजनाओ में जगरुकता शिविर लगाए जायेंगे! उसकी के अंतर्गत आज ब्लॉक पाँवटा साहिब के मिश्रवाला में जगरुकता शिविर का आयोजन ज़िला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय द्वारा किया गया जिसमे ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता सिंगटा, सुपरवाईजर दीपा कुमारी, ज़िला कार्यक्रम कार्यालय से सोनम परमार व प्रियंका अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दी! इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हेल्पेर व लाभार्थी मौजूद रहे!
महिला केंद्रित कानून के बारे में जानकारी साझा की, जिसमें सुरक्षा आदेशों के लिए कानून शामिल हो सकते हैं। , आश्रय, कानूनी सहायता और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए विशेष रूप से तैयार की गई सहायता सेवाएँ। इन कानूनों का उद्देश्य ऐसी स्थितियों का सामना करने वाली महिलाओं को सुरक्षा, न्याय और सहायता प्रदान करना है। लगभग 40 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया!