नाहन: शहर के वार्ड नंबर 1 में स्थित बहुमंजिला भवन खतरे की चपेट में आ गया है। जी हां इस 5 बहुमंजिला भवन के साथ गुजर रहा गंदे नाले के तेज बहाव के यहां लगी सुरक्षा दीवार टूट गई है और भविष्य में यह इमारत ध्वस्त हो सकती है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत उपायुक्त से लेकर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को कई मर्तबा शिकायत कर दी है लेकिन इसके बावजूद भी उक्त समस्या का निदान नहीं किया गया और ना ही इस सुरक्षा दीवार को मरम्मत की गई है जिस बिल्डिंग की सुरक्षा हो सके। यहां मौके पर स्थानीय निवासी नरेंद्र कुमार, तरुण धवन, तसलीम,राजेश पांचाल, आदि लोगों ने जिला परिषद नगर पीछे से उप सुरक्षा दीवार की मरम्मत करने की मांग की है जिस बिल्डिंग को खतरा खतरे से बच सके।