नाहन: ऐतिहासिक रानीताल बाग में सही व्यवस्था नहीं बन पा रही है। इस समय क्वीनटाल बाग़ लेबरी का ऑफिस बनाया गया जहां वह मनमर्जी कर रहे हैं। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि एक युवा आम के पेड़ पर स्थित आम को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। और आम के पेड़ के नीचे के तालाब हैं, जिसमें युवा गिर सकता हैं लेकिन युवक को इसकी परवाह नहीं क्योंकि उसे तो आम तोड़ना है।… रानीताल के माली अपनी ओर से पूरी कोशिश करते हैं लेकिन उनकी सुनता कौन है।… कुछ समय पहले रानी ताल में कुछ युवा मछलियां पकड़ते तालाब में गिर गए थे। जिन्हे स्थानीय लोगों ने बचाया था। रानीताल में युवक तालाब के किनारे लगी कांटे वाली तार को क्रॉस कर अंदर बैठते हैं जिसमे काफी खतरा हैं।… रानीताल बाग की सुरक्षा के मध्य नजर नगर परिषद को व्यवस्था करनी होगी और यहां सीसीटीवी कैमरों के साथ कर्मचारियों को सतर्क करना होगा।