नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में गौवंश सुरक्षित नहीं है आए दिन गोवंश सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा रहा है।… इसमें आवारा गोवंश हो या पालतू गौवंश सभी सड़क पर आवारा घूमते हैं, जोकि सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।… इस कड़ी में देर रात्रि 11:00 बजे एक ट्रक ने तेज गति में आते हुए एक छोटे बछड़े की टांग को कुचल दिया।.. यहां मौके पर स्थानीय युवकों में राजीव चौहान, मोहन, प्रदीप, लकी, प्रवीण कुमार ने गोवंश प्रेमी होने का मिसाल देते हुए उक्त बछड़े की देखभाल की।.. मौके पर वेटरिनरी हॉस्पिटल से डॉक्टर रोशन को बुलाया गया। जिन्होंने बछड़े की पट्टी बाधी इसके बाद बछड़े को एक टेंपो के माध्यम से वेटनरी अस्पताल ले जाया गया जहां पर बछड़े का उपचार चल रहा है। मौके पर गुन्नूघाट पुलिस के कर्मी भी पहुंचे। जो इस बजांच में जुटे हैं की दुर्घटना कैसे घटी, और यह किसका बछड़ा था। शहर में गाय पालने वाले लोग दूध निकालने के बाद गाय को सड़क पर आवारा छोड़ देते हैं। इसमे गाय मालिकों के खिलाफ प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है जबकि इस बाबत कई तुगलकी की फरमान जारी किए गए। लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हुआ ना कोई लापरवाह गौपालक का चालान किया गया।..जिला प्रशासन गोवंश के मामले में कब गंभीर होगा।