नाहन: मल्टी टास्क कर्मचारी शिक्षा विभाग जिला सिरमौर की एक बैठक सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में पक्का तालाब नाहन में हुई। इस बैठक में मल्टी टास्क वर्कर की मांगों को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई।.. इस बैठक में प्रदेश सरकार से मल्टी टास्क वर्कर के लिए पॉलिसी बनाई जाने व उन्हें पार्ट टाइम की जगह फुल टाइम वर्कर घोषित करने की मांग की गई। बैठक में बताया कि वह सुबह 9:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक ड्यूटी करते हैं। इसके बावजूद भी उन्हें फुल टाइम का दर्जा नहीं मिला है। इसी तरह उन्हें वेतन भी 10 माह की बजाय 12 माह दिए जाने का प्रावधान किया जाए।.. इस बैठक में जिला मुख्य सलाहकार चमन लाल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।