नाहन: रेणुका जी बांध संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल आज प्रधान विजय ठाकुर की अध्यक्षता में सुमित खिमता से मिला। इस दौरान एलैसिल ने विभिन्न भूमिहीन परिवारों की सूची को जल्द से जल्द जारी करने की घोषणा की, गृह विहिन विभिन्न परिवारों की सूची जो अभी तक जारी नहीं हुई थी उसे जल्द ही जारी करने की मांग की। इसके अतिरिक्त आईडी कार्ड जल्द से जल्द भरने जाने, डूबे क्षेत्र में वाले प्रभावित पंचायत जहां विकास तक कार्य धारा 17(4) के समय से सभी प्रकार के कार्य रुक गए हैं, इसमें सरकारी संस्थान व मकान मालिक शामिल हो गए हैं और वहां के बिल्डर शामिल हो गए हैं। काम नहीं हो पा रहे हैं…संघर्ष समिति उनकी पूरी योजना की मांग कर रही है। प्रतिनिधि इस मंडल में अध्यक्ष विजय ठाकुर, उपाध्यक्ष कमल, मुख्य सलाहकार पूर्ण चंद शर्मा, प्रेस सचिव संयोजक ठाकुर, लेखराम सुनील आदि सदस्य उपस्थित रहे।