नाहन: बनकला पंचायत स्टोन क्रेशर द्वारा किया जा रहा है अवैध खनन को लेकर आज बनकला पंचायत की ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल आज उपायुक्त सुमित खिमटा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि स्टोन प्रेशर के कारण बनकला उच्च विद्यालय को खतरा बन गया है। इसी तरह शंभू वाला की जल शक्ति विभाग की सिंचाई स्कीम, शंभू वाला में एनएच पुल को खतरा बना हुआ है।.. इसी तरह स्टोन क्रेशर के कारण जान ध्वनि प्रदूषण से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है वहीं पर अवैध के कारण भूमि कटाव भी हो रहा है। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रवीण धर्मपाल रितुबाला, सुनील, कमलेश सुनीता आदि लोग शामिल थे।