नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में सेन सेर की सैर के बोहला में विगत 16 जून को दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया था। जिसमें नाबालिग युवक युवती की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी। इस मामले में अब मृतक सौरव की मां ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार की है और कहां है कि मेरे बेटे ने आत्महत्या नहीं कि उसे मारा गया है।..उधर लड़की के परिजनों ने भी कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं कि उसे भी मारा गया है।…..आज इस मामले में मृतक युवक की मां प्रीति जनवादी समिति के साथ पुलिस अधीक्षक रमन मीना से मिली । इस दौरान मृतक की मां प्रीति ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसके बेटे ने आत्महत्या नहीं कि उसे तो पेड़ में चढ़ने तक नहीं आता था। उधर महिला जनवादी समिति की पूर्व अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि मामला इज्जत के नाम हत्या से जुड़ा है या कोई और पहलू भी हत्या काण्ड से जुड़े है। उन्होंने बताया कि युवक और युवती के जो सामान घर से निकलते हुए था वो कहां हैं। उन्होंने मांग की है कि दोंनो युवक, युवती के परिजनों युवक की मां चाचा, चाची,ताया व तथा युवती मां व दादा आदि के ब्यान मामले में दर्ज किये जाएं हो सकता है उनके द्वारा दी गई जानकारियां मामले कि तह तक तक पहुंचने में सहायक हो। साथ ही यहां यह भी मांग की गई कि पोस्ट मार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाऐ। उक्त मामले की सच्चाई व निष्पक्ष जांच की जाए।…. उधर पुलिस अधीक्षक का रमन मीणा ने इस मामले में हर पहलू से जांच की जाएगी। इस प्रतिनिधि मंडल में जनवादी महिला समिति की जिला उपाध्यक्ष सेवती कमल,सुमित्रा परमार,व अनिता देवी सचिव उपस्थित रहे।