नाहन: शहर के वार्ड नंबर 5 में कुछ लोग अपनी मनमर्जी कर रहे हैं और नगर परिषद पब्लिक पैराफिट को तोड़ने का मकसद यहां पर कब्जा करना है… ताकि वह यहां पर अपनी गाड़ी पार्क कर सकें। फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह वार्ड नंबर 5 में पैराफिट का तोड़ा गया हैं।. स्थानीय लोगों द्वारा यहां तीन के पैराफिट तोड़े गए हैं। नगर परिषद के अधिकारी और स्थानीय वार्ड मेबर को इस और ध्यान देना चाहिए और इस गलत कार्य को रोकना चाहिए। उधर पार्षद मधु अत्रि ने बताया कि पैराफिट को ठीक किया जाएगा।