नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में एक के बाद एक चोरी घटनाओं के होने का सिलसिला जारी है। इस ताजा कड़ी में नौनी का बाग रेन सेटर के समीप कुछ दूरी पर पार्क दो 2 ट्रको की बैटरी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें गाड़ी मालिक ने पुलिस में शिकायत कर दी हैं। जानकारी के अज्ञात चोरों ने संजय चावला के ट्रक नंबर एचपी 71 ए 0565 की बैटरी चुरा ली है।.. इसके अतिरिक्त एक अन्य ट्रक की भी बैटरी चुराई गई है। इस चोरी का पता गाड़ी के मालिकों को कल मंगलवार सुबह पता चला। इसके बाद उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत कर दी।.. गौर हो कि कुछ अरसा पहले भी इस स्थान पर ट्रकों से बेटरिया चोरी हो चुकी है।..
इस मामले में भी पुलिस से चोरों का पता नहीं लगा सकी थी।….. इस चोरी की घटना में बैटरी चोर गिरोह की आशंका बताई जा रही है जो चोरियां करता है और यह हरियाणा से ताल्लुक रखता है।… उक्त दो ट्रकों की चोरी में भी इसी गिरोह होने का अंदेशा जताया जा रहा है।.. फिलहाल देखना अब यह है कि पुलिस इन चोरों के गिरेबान तक पहुंच सकती है या नहीं।..
… नाहन में दिन और रात में दे रहे है चोरी की घटनाओं को अंजाम
नाहन में कुछ दिन पूर्व एसडीएम के घर में भी 12 नल चोरी किए गए थे जिसका अभी तक कुछ पता नहीं लगा है।.. यह छोरी रात में की गई थी जब एसडीएम सब परिवार घर पर नहीं था। सीएमओ ऑफिस के समय पर पोंटा से आए एक युवक संदीप की गाड़ी को तोड़कर उसमें रखे पैसे भी चुरा लिए गए थे। यह घटना दिन के समय घटित हुई थी। शहर में पुलिस की रात्रि गशत के सक्रिय होने के साथ शहर में सीसीटीवी कैमरे को लगाए जाने की डिमांड सामने आई है।..