नाहन: नाहन डिग्री कॉलेज के समीप आज तेज रफ्तारी में आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने गलत साइड में गाड़ी को पास देते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें उसके कंधे व सर पर चोट आई है। युवक को नहान मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। जानकारी के अनुसार नाहन बाइक नंबर Hp 18 B 8249 में सवार 25 वर्षीय युवक दीपक गलत साइड में आकर एचआरटीसी बस जो नाहन से रेणुका लोदिया जा रही थी के पिछले हिस्से में टकराया। जिसमें उसके शरीर पर चोटें आई। यहां मौके पर बस चालक ने सूझबूझ का परिणाम दिया। बस चालक ने युवक को गलत साइड में आता देखकर को एक खंभे से बस को ब्रेक मार रोका।.. नहीं तो युवक गाड़ी के नीचे आ सकता था। … इस बीच गाड़ी का फ़्रंट का शीशा टूटा और यात्रियों के मामूली चोटे आई।… पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है..।