नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज में पर्ची की लाइन में मनमानी करने का दौर लगातार जारी है।.. यहां रुतबे वाले लोग जो सरकारी विभागों में कार्यरत है अपने विभाग का रुबाब दिखाकर पर्ची की लाइन तोड़कर आगे घुस जाते हैं और अपने रिश्तेदार व परिजनों की की पर्ची बनाते हैं।…. उधर उनकी लाइन में खड़े लोग एक दूसरे का मुंह ताकते रह जाते हैं।.. नाहन मेडिकल प्रशासन कोई भी कदम नहीं उठा पाया है।.. आज भी ऐसा ही एक व्यक्ति लाइन तोड़कर सीधा अपनी पर्ची बनाने घुस गया और उसने अलग-अलग तीन पर्चियां बनवाई।.. उक्त व्यक्ति को ना पर्ची कंट्रोल वालों ने देखा कि वह लाल तोड़कर अंदर घुसा है और ना ही स्कूटी में तनात कर्मचारियों ने उसे रोका।.. यह पहले अमृतवाणी है यहां रोजाना ऐसा होता है और लाइन में ईमानदारी से खड़े लोग अपनी ईमानदारी में ही रह जाते हैं और चालक चटक लोग अपनी पर्ची बनाकर हंसते हुए निकल जाते हैं।