नाहन: पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 के देवीनगर निवासी व संजय कुमार पुत्र मगत राम और उसकी पत्नी पूनम के पास से भारी मात्रा में *5910100* रुपये (उनसठ लाख दस हजार सौ रुपये) बरामद किए । यह पैसे बेडरूम में रखी गुप्त अलमारी से बरामद किया गया।
बरामद नकदी को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस टीम के पहुंचने से ठीक पहले संजय कुमार मौके से फरार हो गया. उसके खिलाफ पांवटा थाने में पहले से ही एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं।
जो इस प्रकार से है इसमें पहला मामला 15 अगस्त 2017 का है जिसमें पुलिस ने संजय कुमार उर्फ संजू के कब्जा से 16.98 ग्राम स्मैक/हेरोईन ब्रामद की गई है।अभियोग में अन्वेषण पूर्ण होने के बाद मुकदमा हजा का चालान दिनाँक 27.02.2024 को मुताबिक RC No. 63/18 के माननीय अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायालय नाहन में पेश किया गया है जो माननीय अदालत विचाराधीन है।
दूसरा मामला 2 फरवरी 2022 का है जिसमें पुलिस ने संजय उर्फ संजू के कब्जा से 2.40 ग्राम स्मैक/हेरोईन ब्रामद की गई है।अभियोग में अन्वेषण पूर्ण होने के बाद मुकदमा हजा का चालान दिनाँक 21.05.2024 को मुताबिक RC No. 62/20 के माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी पाँवटा-साहिब में पेश किया गया है जो माननीय अदालत विचाराधीन है।