नाहन: कांग्रेस पार्टी के युवा नेता जयदीप शर्मा ने आज पांवटा साहिब के तहत रामपुर भारापुर में हिमाचल निर्माता व प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ यशवंत सिंह परमार जी की जयंती पर पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर युवा नेता ने सबसे पहले स्वर्गीय डॉ यशवंत सिंह परमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात 180 पौधे लगाए गए। इन पौधों में सफेदा, लीची,अमरूद, नींबू व आम के पौधे लगाए थे। कांग्रेस पार्टी के नेता जयदीप शर्मा ने कहा स्वर्गीय डॉक्टर यशवंत सिंह परमार जी का हिमाचल प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है अगर डॉक्टर परमार ना होते तो हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलता इसके अलावा उन्होंने ऐसी अनेकों योजनाएं अपने कार्यकाल में चलाई थी जिसका लाभ आज भी हिमाचली ले रहे हैं।.. जयदीप शर्मा ने कहा कि हिमाचल निर्वाण का डॉक्टर इस पर मारे बागवानी का शौक रखते थे और उन्हें पौधारोपण करना बहुत अच्छा लगता था और समय मिलने पर वह अपने घर बगीचे में पौधों की कलम अन्य कार्य खुद करते थे। आज रामपुर भरापुर में पौधारोपण कर उन्हें यहां सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।इस अवसर पर अली शेर, रमेश ठाकुर, मोहित शर्मा, रुस्तम अली नसीम खान आरिफ अली शमशेर अली राहुल खान फिरोज खान संजय ताज मोहम्मद सुधीर शर्मा राकेश कुमार जसमीत सिंह आदि दर्जनों लोगों को उपस्थित रहे