.. त्रिलोकपुर की टीम ने हरियाणा को हराया..
खदरी में आयोजित हुई क्रिकेट प्रतियोगिता
नाहन : देवनी पंचायत में खदरी क्रिकेट क्लब द्वारा स्व. अतुल शर्मा की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन कांग्रेस पार्टी के नेता जयदीप शर्मा ने किया। यह टूर्नामेंट तीन दिन चला इसमें 38 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का फाइनल मैच त्रिलोकपुर व हरियाणा के बीच हुआ था। त्रिलोकपुर की टीम इसमें विजय रही। जयदीप शर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी व पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर अमित शर्मा,सुशील शर्मा,दिग्विजय ठाकुर, वाहिद शिव,शर्मा रमेश ठाकुर, रोहित शर्मा, आशिक अली, अमन शर्मा व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।