… युवा कांग्रेस को लेकर युवा में जोश…
युवा कांग्रेस के चुनाव प्रभारी राम आसरे चौहान ने नाहन का दौरा किया..
नाहन: युवा कांग्रेस के शिमला संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी राम आसरे चौहान ने सिरमौर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आज युवा एसोसिएशन के साथ एक बैठक भी की। रविवार को नामांकन करते हुए राम आसरे ने बताया कि 3 अगस्त से 5 अगस्त तक नामांकन की तारीख है। इसके बाद 6 अगस्त से 15 अगस्त तक नामांकन पर आपत्ति हो सकती है। इसके बाद 16 अगस्त से 17 अगस्त तक 18 अगस्त तक नामांकन की स्कूटनी होगी।… राम आसरे ने बताया कि अभी चुनाव की तारीख नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी 10 सितंबर तक चुनाव की तारीख निश्चित हो सकती है। …उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए युवा कार्यकर्ता की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर वह किसी पार्टी का काम करता है तो वहां से रिजाइन करना होगा और उसके बाद उसकी सदस्यता युवा कांग्रेस में शामिल होगी। इसी तरह वह अपनी सेल्फी वीडियो बनाकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को बुलाती है जिसमें वह कहेगी वह अपनी मोनिका से युवा कांग्रेस का सदस्य बनी है। इस संस्था पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष धार झाटा आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।