.. रेणुका बांध स्थापित संघर्ष समिति ने रेणुका में निकाली अपनी मांगों को लेकर रैली..
नाहन: रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्यों ने आज अपनी मांगों को लेकर ददाहू में रैली निकाली। इसके बाद समिति के अध्यक्ष विजय ठाकुर के नेतृत्व में एक बैठक हुई। इस बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग जल्दी ही करवाने की मांग की गई ताकि विस्थापितो के अहम मुद्दों का फैसला आ सके इसके अलावा भूमिहीन और जिनके पास घर नहीं है उनकी लिस्ट बनाई जाए। बैठकर मैं कहा गया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो आगामी बैठक आंदोलन का रूप ले सकती है। इसके अलावा डूब क्षेत्र में बने रज्जू रज्जू मार्ग जो की खस्ता हाल है को लेकर भी समिति ने मांग उठाई। इसके अलावा डूब क्षेत्र के जिन विद्यार्थियों ने आईटीआई करनी है उसके बारे में भी चर्चा हुई और आईटीआई करने के लिए एचपीसीएल महीने की फीस और ₹1000 की शॉप स्कॉलरशिप देगी। इस बैठक में समिति के संयोजक पूर्ण चंद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन सिंह, उपाध्यक्ष कमल, महासचिव शुभम, प्रेस सचिव योगेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुखचैन ठाकुर व लेखराम, सुनील आदि सदस्य उपस्थित रहे।