.
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।.. शहर के बड़े और छोटे दुकानदार लिफाफे में सामान बेच रहे हैं। उधर शहर के कचरे में पॉलिथीन में डालकर फेक गया कचरा देखा जा सकता है। स्थानीय प्रशासन शहर में प्रयोग किया जा रहे पॉलिथीन पर लगाम कस नहीं पा रहा है।.. जिसकी वजह से दुकानदारों के हौसले बुलंद है और वह खुलेआम पॉलिथीन की थैलियां में सामान डालकर लोगों को दे रहे हैं।.. बता दे कि जिन दुकानदारों के पहले पॉलिथीन को लेकर चालान कट चुके हैं।..वे दोबारा से पॉलिथीन में सामान दे रहे हैं। शहर के माल रोड, बड़ा चौक, छोटा चौक, गुनु घाट में पॉलिथीन के कैरी बैग में सामान बेचा जा रहा है।.. शहर के बड़े दुकानदार आराम से पॉलिथीन के बैग बेच रहे हैं क्योंकि उनकी चलती है और कोई उनके पास नहीं आता।…पर्यावरण विदों के अनुसार पॉलिथीन के बैग से जहां पर्यावरण को नुकसान होता है वही गोवंश को भी इससे खतरा होता है। क्योंकि यह गाय के पेट में जाकर गलता नहीं है।… जिला प्रशासन के सुस्त कार्यप्रणाली के चलते आम जनता को पॉलिथीन के खिलाफ आगे आना होगा और पॉलिथीन में सामान देने का विरोध करना होगा। और उन कैरी बैग का प्रयोग करना होगा जो कुछ समय बाद नष्ट हो जाते हैं।.. तभी शहर पॉलीथीन से मुक्त होगा।…
.. प्रदेश सरकार को हिमाचल में पॉलिथीन के पूरी तरह से प्रतिबंध को बनाए रखने के लिए.सभी विभागों को कडे निर्देश देने चाहिए जिससे कि पॉलीथिन बिल्कुल से बंद हो सके।.. और विभागों को नियमित रूप से दुकानों का निरीक्षण करना चाहिए।