नाहन: जिला राजस्व विभाग में कार्यरत आउटसोर्स सफाई कर्मचारी पिछले 1 साल से समय पर वेतन न मिलने के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। मंगलवार को आउटसोर्स कर्मचारी का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सुमित खिमटा से मिला। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को बताया की वे कंपनी स्काईलाइट मैंनपावर हॉस्पिटैलिटी सर्विस हमीरपुर के तहत कार्य करते हैं। लेकिन उक्त कंपनी द्वारा उनका वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा है। जबकि उपायुक्त कार्यालय द्वारा कंपनी को बिलों का भुगतान समय पर किया जा रहा है। आउटसोर्स कर्मचारियों को 2023 में रुका तीन माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। इसी तरह 30 प्रतिशत कर्मचारियों का ईपीएफ का पैसा कटने के बाद जमा नहीं हो रहा है तो वहीं 70 प्रतिशत कर्मचारियों को ईपीफ से नहीं जोड़ा जा रहा है। आउटसोर्स कर्मचारी ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को हर माह वेतन दे दिया जाता है। लेकिन उन्हें उक्त कंपनी द्वारा समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है।.. उधर उपायुक्त ने आउटसोर्स कर्मचारी को आश्वासन देते कहा कि इस समस्या का हल किया जाएगा।