नाहन: मोहल्ला गोविंदगढ़ वेलफेयर सोसाइटी की एक विशेष बैठक आज सोसाइटी के प्रधान कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में महासचिव सुरजीत सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने मुख्य रूप से भाग लिया।.. इस बैठक मे नाहन -कालाआम दो सड़का स्थित सिखों के शमशान घाट को लेकर विशेष चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि शमशान घाट में व्यापत समस्याओं को लेकर सोसायटी के सदस्य उपायुक्त जिला सिरमौर से मिलेंगे।.. बैठक में बताया गया कि श्मशान घाट का रास्ता खस्ता हाल है और यहां खुले में अंतिम संस्कार किया जाता है।.. मुख्य समस्या तब आती है जब बरसात होती है उस समय टीन का शेड न होने से शव को जलाने में समस्या आती है। वहीं अंतिम संस्कार में आए लोगो को भी खुले आसमान के नीचे खड़ा होना पड़ता है। लोगों के खड़े होने के लिए भी कोई टिन के शेड की सुविधा नहीं है। बैठक में बताया गया कि अभी तक श्मशान घाट की समस्याओं को दूर करने के लिए कोई भी कदम प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया है।