नाहन: शहर के तेली मोहल्ला में रविवार को एक पिकअप द्वारा तोड़े गए शौचालय को आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं किया गया है।..स्थानीय लोगों द्वारा इस बारे में पुलिस, नगर परिषद व एसडीएम ऑफिस, स्थानीय विधायक को शिकायत कर दी गई.. है। लेकिन इसके बाद भी यहां ना शौचालय तोड़ने वाले को पकड़ा गया है और ना ही अभी तक शौचालय की मरम्मत करवाई गई है।.. गौर हो की विगत रविवार को तड़के 4:00 बजे एक पिकअप चालक ने तीन बार शौचालय को टककर मार तोड़ा गया था । इसके पा स्थानीय लोगों ने उक्त पिकअप चालक की पुलिस व नगर परिषद में शिकायत की। जिसमें अभी तक कुछ नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों में सनी,नरेश कुमार, रवि ,प्रदीप नौशाद आदि ने नगर परिषद से उक्त शौचालय को दुरुस्त करने की मांग की है।