नाहन: जिला सिरमौर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन मीणा जहां अपने कार्य को लेकर जनता के बीच में प्रसिद्ध है वही कल्याणकारी कार्य कर अपने पुलिस कर्मचारियों के बीच में भी प्रसिद्ध है। जी हां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने पुलिस अधीक्षक निवास में ड्यूटी रूम की सही व्यवस्था की है वही माल रोड पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस को गुमटी भी उपलब्ध करवाई है जिससे वह अपनी ड्यूटी आराम से दे सकते हैं। यहां बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक निवास स्थान ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के लिए छोटी सी गुमटी थी जिसमें पुलिस जवान खड़ा भी नहीं हो सकता था।.. पिछले कई दशकों से यह गुमटी ड्यूटी करने वाले जवान के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी। लेकिन अब नया ड्यूटी रूम बनाने से जवानों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त समस्या को देखा और इसका निपटारा किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों के लिए पक्का ड्यूटी रूम बनाया है जिसमें वे आराम से रह सकते हैं ऑफिस ड्यूटी कर सकते हैं।.. और जो लोहे की गुमटी यहां थी उसे माल रोड पर शिफ्ट किया है जहां पर ड्यूटी ट्रैफिक कर्मचारी ड्यूटी देते हैं।.. गोर हो कि पुलिस अधीक्षक ने जिला सिरमौर में नशे के कारोबार को खत्म करने की ठानी है और इसमें कहीं सफलता पाई और कई नशा माफिया को अपनी पुलिस टीम द्वारा सलाखों के पीछे पहुंचाया है।.. ऐसे पुलिस अधिकारी को दिल से प्रणाम।