नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला में आज एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने किया।.. इस मौके पर एनएसएस प्रभारी हरदेव ठाकुर व वीना देवी ने स्वयंसेवियों को एनएसएस के उद्देश्य व दायित्व के बारे में बताया। साथी ही इस मौसम में फैलने वाले संक्रमण बीमारियों के बारे में अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। शिविर के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवियों ने टोलिया बनाकर स्कूल के आसपास साफ सफाई की। इस दौरान स्वयंसेवियों ने औषधीय पौधे लगाकर पौधारोपण भी किया.।. इस अवसर पर स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा भी मौजूद रहे।