.. दलित बुजुर्ग व्यक्ति को इतनी बुरी तरह मारा की उसका कान का पर्दा ही फाड़ दिया…
नाहन: शिलाई विकासखंड के अंतर्गत कमरहू तहसील के कोटा पाब पंचायत के डेहर गांव के 65 वर्षीय दलित बुजुर्ग व्यक्ति को दयाराम को रमेश नामक सामान्य वर्ग के व्यक्ति द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के मामला सामने आया है। मारपीट के इस मामले में बुजुर्ग व्यक्ति के दयाराम के दाऐ कान का पर्दा फट गया है और आंखों में चोट आई है। मारपीट के दौरान रमेश ने दयाराम को जाती सूचक गालियां दी थी। शिलाई पुलिस ने इस केस में एट्रोसिटी एक्ट होने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसमें रमेश नामक व्यक्ति द्वारा जाति सूचक शब्द भी इस्तेमाल किए गए हैं।…. इस मामले में शिलाई पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने पर दयाराम अपने परिजनों व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा से मिले। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसमें उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भीम आर्मी के हिमाचल प्रदेश के प्रवक्ता सुरेंद्र धर्मा, जिला अध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई होती तो भीम आर्मी आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी।