नाहन: अगर कोई चीज चोरी-छिपे बेची जाए तो विभाग को उसको ढूंढने में परेशानी हो सकती है लेकिन कोई चीज प्रतिबंध के बाद सरेआम बेची या इस्तेमाल की जा रही तो विभाग उसे देखकर एकदम एक्शन ले सकता है।… लेकिन नाहन शहर में ऐसा नहीं है। यहां सरेआम प्रतिबंधित पॉलिथीन में दुकानदार सामान बेच रहे हैं। लेकिन कोई भी विभाग इसमें एक्शन नहीं ले रहा है। शहर में खाद्य आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग व अन्य विभाग इसमें एक्शन ले सकते हैं लेकिन कोई भी विभाग अपनी जिम्मेवारी इसमें नहीं समझ रहा है।.. प्रस्तुत फोटो गुनूघाट में पुलिस चौकी के सामने की है जहां पर एक सब्जी वाला लिफाफे में सामान बेच रहा है।… शहर में पॉलिथीन के लिफाफे बेचे जा रहे हैं।.. शहर में पॉलिथीन की मांग कम होने के चलते पॉलिथीन का लिफाफा सस्ते में बिक रहा है इसके चलते कुछ दुकानदार इस लिफाफे का इस्तेमाल कर रहे हैं। सभी विभागों को इसमें गंभीरता से एक्शन लेना होगा तभी शहर पॉलिथीन मुक्त होगा।