नाहन: नगर परिषद के कार्यालय के समीप पिछले लंबे समय से वहां बेतरतीब तरीके से पार्क रहते हैं।जिसके कारण वाहन चालको को अपने वाहन तक निकालने मुश्किल हो जाते हैं। प्रस्तुत वीडियो में आप देख सकते हैं एक कार को साइड से पास नहीं मिल रहा हैँ।..इसी तरह यहां पर स्कूल की बसे भी नहीं निकल सकती। यहां गाड़ी मालिकों को फोन किया जाता है उसके बाद गाड़ी हटती है।.. तब जाकर स्कूल बस से निकल पाती हैं। उधर यहां पर एक वर्षाशालिका के आगे हमेशा गाड़ियां पार्क रहती है। जिसके कारण यहां खड़े होने वाले लोगों को भी निकलने में परेशानी होती है। पुलिस प्रशासन को उक्त स्थान पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए।