नाहन: महिला थाना नाहन की टीम ने आज सिंबल वाला, खेरवाला दो सड़का के पास नाहन के दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाइक नंबर एचपी 18ए -9101 नाहन के दो युवकों के पास से 6.7 ग्राम चिट्टा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैँ। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मोहनीश खान निवासी सत्संग भवन रामकुंडी नाहन व मनीष उर्फ मोनू नजदीक जेबीटी स्कूल नाहन को इसमें गिरफ्तार किया है।