-
… सीलन में बिजली कंट्रोल रूम… स्पार्किंग बन रही समस्या…
नाहन: नाहन के मेडिकल कॉलेज में स्थित बिजली कंट्रोल रूम सीलन वाली जगह में है। साथ ही यहां बिजली की तारों में स्पार्किंग के कारण काम करने वाले कर्मचारी व चिकित्सक भी हमेशा डर के साए में रहते हैं। नाहन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को स्पार्किंग का निदान करवाना चाहिए, ताकि यहां अनहोनी घटना न घट सके। यह कंट्रोल रूम ओपीडी के बिल्कुल सामने हैँ ।.. बता दे कि यह बिजली कंट्रोल रूम जहाँ स्थापित वहां आसपास पानी बहता रहता है जिस कारण यहां दीवारों में सीलन रहती है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जुड़े हर चिकित्सा अधिकारी को हर कोने में जाकर देखना चाहिए कहीं कोई खतरा तो नहीं।