नाहन: शहर के स्लेटर हाउस के समीप समय पर पिछले लंबे समय से सीवरेज की नाले पर बना स्लेप खतरे का सबब बना हुआ है जिसके चलते राहगीर व गोवंश को भी खतरा बना हुआ है। उक्त नाले के समीप नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठाया जाता है जिसके चलते यहां काफी संख्या में गौवंश जुटा रहता है। यहां कभी भी कोई भी गाय नाले में गिरकर फंस सकती है। इसलिए समय रहते उक्त नाले को सुरक्षा की दृष्टि से दुरुस्त करवाना चाहिऐ जिसे यहां कोई अनहोनी घटना ना घट सके। कुछ समय पहले एक टिपर उक्त नाले के ऊपर से गुजरा था जिसके दबाव से स्लेप टूटा और टिपर का पिछला हिस्सा नाले में चला गया था। उस समय जीसीबी मशीन के माध्यम से उक्त टिपर को सीवरेज के नाले से निकाला गया।