नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के तहत मोगीनंद में एनएच के किनारे मौजूद सीवरेज की नालियों में मलबा आ जाने से नालिया ब्लॉक हो गई है जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क में बहता रहता है। इससे जहाँ यहां गंदी बदबू का आलम है वहीं थोड़ी सी बरसात में एनएच पानी से लबालब हो जाता है।.. स्थानीय लोगों ने एनएच विभाग से उक्त सीवरेज की नालियों को खोलने की मांग की हैँ। जिससे सीवरेज के पानी की निकासी हो सके।..उधर इस बाबत एनएच विभाग के अधिकारियो ने कहा कि यहां लोगो के घरो को जाने वाली पेयजल की नालिया है अगर जेसीबी सीवरेज की ब्लॉक नालियां को खोला जाएगा तो पेयजल की नालिया टूटेगी।अगर जल शक्ति विभाग व स्थानीय लोग कोई ऑब्जेक्शन ना करें तो वे बंद सीवरेज की नालियों को जेसीबी से खोल देंगे।..