नाहन: औद्योगिक क्षेत्र मोगीनंद में सड़क किनारे मौजूद सीवरेज की नालियों में मलबा आ जाने से नालिया ब्लॉक हो गई है जिसके कारण जहाँ यहां गंदी बदबू का आलम है वहीं थोड़ी सी बरसात में एनएच पानी से लबालब हो जाता है।.. उधर इस बाबत एनएच विभाग ने कहा कि लोगो के पीने की नालिया यहां से गुजर रही है अगर वह जेसीबी का उसे करते हैं तो नालियां टूटेगी।अगर जल शक्ति विभाग व स्थानीय लोग कोई ऑब्जेक्शन ना करें तो वे बंद नालियों को जेसीबी से खोल देंगे।..