नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मनमाने सब्जी के दामों के बीच में एक सस्ती सब्जी बेचने वाला आ गया है जिससे सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। यह सब्जी वाला दिल्ली गेट बस स्टॉप पर सस्ती सब्जियां लेकर आ रहा हैँ।.. इस सब्जी वाले को देखते ही लोगों की भीड़ उस पर टूट पड़ती है।.. और सब्जी विक्रेता को लोगों को संभालना इतना मुश्किल हो जाता है कि यह कहता है कि आप खुद ही तोल कर डाल लो।… जानकारी के अनुसार यह सब्जी विक्रेता बेचड़बाग का किसान है। जो अपने खेत की सब्जी नाहन शहर में बेचता है। बड़ी बात यह है कि यह सब्जी विक्रेता लोगों को खुद ही सब्जी तोलकर लेने के लिए कहते कहता हैँ।.वह इसलिए की वह भीड़ की निगरानी कर सके। बता दे कि यह बाजार से कम दाम पर सब्जी बेचता हैँ।जो सब्जी बाजार में 50 की है वह यह 30 की बेच रहा हैं। लोगों को यहां सीधा-सीधा फायदा हो रहा हैँ।..शहर में सब्जी विक्रेता मनमाने रेट के आगे यह सस्ती सब्जी बेचने वाला अवतार बनकर आया है।.. यहां सब कुछ सही है।… लेकिन यह बस स्टॉप के बीच में सब्जियां लेकर बैठता है।… जिससे बस से उतरने वाले लोगों को परेशानी होती हैँ।